हरिद्वार :राजनीति गलियारों में आजकल उठापटक का दौर चल रहा है, मालूम नहीं पड़ रहा कि अगले पल क्या खबर आयेगी । ऐशे में राजनीतिक गलियारों से ताजी खबर आ रही है कि निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार को मिल सकता है हरिद्वार लोकसभा सीट से कॉंग्रेस का टिकट ।
उत्तराखंड हलचल के सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ है
उमेश कुमार इन दिनों दिल्ली में है और कल उनकी उत्तराखण्ड की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से 1 घंटा लंबी मुलाकात चली ।
सूत्रों के अनुसार जल्द ही उमेश कुमार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे या सोनिया गाँधी से भी मुलाक़ात कर सकते है ।
हरिद्वार सीट से प्रबल दावेदार माने जाने वाले हरीश रावत भले चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हो परन्तु अपने सुपुत्र आनंद को टिकट देने की वो पेशकश कर चुके है ।ऐशे में कही ना कही उमेश कुमार और कॉंग्रेस के बीच हरिद्वार लोकसभा सीट को ले कर खिचड़ी पकती नजर आरही है ।
अगर उमेश कुमार हरिद्वार सीट से कॉंग्रेस के टिकट पर लड़ते है तो उंनको दलबदल कानून के तहत अपनी विधायकी भी खोनी पड़ सकती है , बता दे कि उन्होंने विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा था और एक अच्छे अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को हराया था ।अंतिम समय मे भारी फ़ेरबदल :पौड़ी में बीजेपी ने भी खेला ब्राह्मण चेहरे पर दांव

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!