Oplus_0

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लेकर इन दोनों चर्चा जोरों पर है एक सप्ताह पहले सीईओ बनाए गए दून मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल को मूल विभाग में वापस बुला लिया गया है उनके स्थान पर किसे नया सीईओ बनाया गया है उसे लेकर कोई नया आदेश नहीं हुआ है

बद्रीनाथ केदारनाथ समिति में सीईओ का जिम्मा पीसीएस अफसर योगेंद्र सिंह संभाले हुए थे उनके स्थान पर 29 जुलाई को सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने विजय थपलियाल को तैनाती के आदेश किए आदेश होने के महज कुछ घंटे के भीतर ही विजय थपलियाल ने ज्वाइन भी कर लिया था थपलियाल को वापस बुलाए जाने के बाद मौजूदा समय में बद्रीनाथ केदारनाथ समिति  के सीईओ कौन है इसकी स्तिथि स्पष्ट नहीं है, विभाग  ने विजय थपलियाल की तैनाती निरस्त करने का कोई आदेश नहीं किया है पुराने सीईओ योगेंद्र सिंह भी रिलीव  नहीं हुए हैं अब  इस स्थिति में देखना यह होगा कि आखिर किसे सीईओ की कुर्सी मिलेगी

वही सचिव हरि चंद्र सेमवाल का कहना है कि जल्द स्थिति स्पष्ट कर  दी जाएगी

Spread the love
error: Content is protected !!