8फरवरी 2024 को शाम अतिक्रमण हटाने ग़ई टीम पर हमले के बाद अभी तक हल्द्वानी के हालात संवेदनशील बने है ।
क्या रहा कल का घटना क्रम :
-कल सुबह डीजीपी अभिनव कुमार और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हल्द्वानी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
-वही सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शाम को हल्द्वानी पहुंचे उन्होंने घायलों से मुलाकात की ,हालात का जायजा लिया ।
-कल 9 फरवरी को भी कर्फ्यू जारी रहा ,आज भी वो ही स्थिति है ।
-आवश्यक सेवाओ को छोड़ सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे ।स्कूल कॉलेज , सभी संस्थान बंद रहे ।
– इंटरनेट सेवाओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा, जिससे कि लोग दिनभर अपडेट जानने के लिए परेशान रहे और ऑनलाइन कार्यों से जुड़े हुए कारोबारी प्रभावित हुए।
– उत्तराखंड हलचल के स्थानीय रिपोर्टरों के द्वारा कल सुबह जो अपडेट दी गई थी उससे ज्ञात हुआ कि सड़कों पर बहुत कम आवाजाही थी और जगह-जगह पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात था ।
– हल्द्वानी के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बिल्कुल लॉकडाउन जैसी स्थिति उनको महसूस हो रही है ।गलियों में सन्नाटा है लोग घरों से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं, सिर्फ सब्जी वाले और दूध वाले घरों पर आ रहे हैं ।
– कल शाम ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा बनभालपुरा घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं, 13 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश हुआ है।
– कुछ अखबारों और पोर्टलों की माने तो अभी तक निगम ने जो आंकड़ा बताया है वह 5 करोड़ का निगम संपति का नुकसान बताया है , बाकी एक करोड़ पुलिस तथा अन्य विभागों की संपत्ति को नुकसान हुआ है ।
– 18 नामजद तो 5000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है
– कल नैनीताल डीएम द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया की वनभलपुरा में जो भी घटना हुई वह पहले से तैयारी से हुई क्योंकि जिस प्रकार थाने पर पेट्रोल बम से हमला हुआ , छतों में पत्थर भरे गये थे। बिना तैयारी के नहीं हो सजता ।