देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। खासतौर पर प्रदेश के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
वहीं मैदानी जिलों हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर के साथ ही चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। कोहरे का सीधा असर जनजीवन के साथ-साथ तापमान और यातायात पर भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और देर शाम के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार तीन और पांच जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
इधर, देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भी खराब दृश्यता के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहा। कम विजिबिलिटी के चलते कुल नौ उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं। इंडिगो की अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट सुबह 7:55 बजे के बजाय 11:41 बजे पहुंची। भुवनेश्वर से आने वाली फ्लाइट 8:25 की जगह 12:16 बजे, दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 9 बजे के स्थान पर 12:09 बजे पहुंची। इसी तरह जयपुर, मुंबई, कुल्लू, हैदराबाद, दिल्ली और पुणे से आने वाली उड़ानें भी घंटों की देरी से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं।
मौसम विभाग ने कोहरे और बदलते मौसम को देखते हुए यात्रियों और वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की है।
