देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 30 और 31 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं मैदानी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। इसका असर तापमान पर भी पड़ेगा और ठंड और बढ़ने की संभावना है। दूसरी ओर हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। 31 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम की स्थिति लगभग इसी तरह बनी रह सकती है।
राजधानी देहरादून में रविवार शाम से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जो सोमवार को भी बना रहा। सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसका सीधा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा। देहरादून एयरपोर्ट पर सुबह 12:30 बजे तक कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी। इसके अलावा विभिन्न शहरों से देहरादून आ रही तीन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि तीन फ्लाइट देरी से पहुंचीं।
रेल सेवाएं भी कोहरे से प्रभावित रहीं। देहरादून आने वाली तीन ट्रेनें तय समय से देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह दी है।
