उत्तराखंड : उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार अचानक से मौसम ने करवट बदली है ,8 दिसम्बर 2024 को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शाम से बूंदाबांदी के साथ सीधे ओले गिरे ,वहीं रात्रि को उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गंगोत्री धाम यमुनोत्री धाम व हर्षिल ,चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी हुई ,
चमोली जिले से भी औली , बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब नीति मलारी घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी की खबर है ।

जनपद रुद्रप्रयाग में भी केदारनाथ धाम बर्फबारी से पूरा ढक गया ।

वहीं कुमाऊँ मंडल से भी कही कही हल्की बर्फबारी की खबर है ।

रात को देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं के चलने से ठंड बढ़ गयी है ।

बताते चलें कि इस साल नवंबर अंतिम सप्ताह तक भी उत्तराखंड में शीतलहर शुरू नहीं हुई थी मैदानी भागों में तो लोग दोपहर के समय धूप से परेशान थे ।
लेकिन नवंबर अंतिम सप्ताह से हल्की फुल्की ठंड के साथ सर्दियों के मौसम की शुरुआत हुई, वहीं अचानक इस बर्फबारी से जहां पर्यटक खुश है वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी है ।
मैदानी भागों में खुश्क हवाओं से वायरल फीवर, सुखी खांशी जैसे बीमारियां बहुत बढ़ रही थी जो की हल्की बूंदाबांदी के साथ कम होगी ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!