Oplus_0

देहरादून : कल से ही प्रदेशभर में कई जगह पर मूसलाधार बारिश हो रही है । आज भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बन्द रखवाये गये । वही फिर से मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखण्ड की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 22 जुलाई को राज्य के नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं-कही बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। सभी से गुजारिश की जा रही है कि अनावश्यक यात्रा से बचे और और सुरक्षित स्थानों पर रहे ।

Spread the love
error: Content is protected !!