देहरादून | प्रदेश में संभावित बारिश और बर्फबारी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मौसम खराब होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा 23 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद शासन ने सभी कार्यदायी एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि विशेष रूप से पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग (PWD), विद्युत, पेयजल, पशुपालन और नगर निकाय विभाग पूरी तैयारी के साथ तैनात रहें।
संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
बैठक में सचिव ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, दूरस्थ और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव के लिए पूर्व से ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि आपदा या मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मार्गों पर मशीनरी की अग्रिम तैनाती के निर्देश
बर्फबारी के चलते सड़कों के बंद होने की आशंका को देखते हुए सचिव ने संवेदनशील और उच्च हिमालयी मार्गों पर जेसीबी, स्नो कटर और अन्य आवश्यक मशीनरी की अग्रिम तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी जिलों में संवेदनशील सड़कों, पुलों और पैदल मार्गों की पहचान कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।
सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रशासन को हर स्तर पर तैयार रहना होगा।
