रुड़की : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की लक्सर में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

कैसे हुई वारदात

24 दिसंबर को विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में विनय त्यागी को करीब तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे एम्स रेफर किया गया, जहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

दो आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था। विनय त्यागी की मौत के बाद केस में हत्या के प्रयास की धारा हटाकर हत्या की धारा जोड़ दी गई और जांच आगे बढ़ाई गई।

एसआईटी का गठन

रविवार रात एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि घटना से जुड़े हर पहलू, साक्ष्य और परिस्थितियों की बारीकी से जांच की जाए और जांच को समयबद्ध तरीके से पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

एसआईटी में ये अधिकारी शामिल

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी की अगुवाई में गठित एसआईटी में शामिल हैं—

पथरी एसओ मनोज नौटियाल
बहादराबाद एसओ अंकुर शर्मा
लक्सर कोतवाली के एसआई विपिन कुमार
हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया
रुड़की सीआईयू के कांस्टेबल महिपाल

आगे की जांच

एसआईटी अब पूरे मामले की गहन जांच करेगी। यह भी देखा जाएगा कि हमलावरों को सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी कैसे मिली और क्या इसके पीछे संगठित साजिश या गैंगवार है।

Spread the love
error: Content is protected !!