Oplus_0

यमुनोत्री-जानकीचट्टी ( उत्तरकाशी ):प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है । उत्तरकाशी जनपद में रात भरी बारिश के चलते 25जुलाई 24 लगभग 12 बजे अचानक यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया । जिससे यमुनोत्री धाम में नदी के किनारे बने शौचालय बह गये , पुरोहित सभा के कमरे भी क्षतिग्रस्त हुए है, मंदिर समिति का जनरेटर व स्ट्रीट लाइट मलबे के चपेट में आने से मंदिर के निचले क्षेत्र में मालवा भर गया है ।
इसके साथ ही जानकीचट्टी राम मंदिर में पर्यटन विभाग का पंजीकरण केंद्र भी टूट गया ।
जानकीचट्टी बड़ी पार्किंग में पानी व मलवा आने से 1-2 मोटर साईकिल व 1-2 खच्चर बह गये ।
2 मैक्स गाडियों की मलवे मे फंसी होने की जानकारी भी मिली है ।
आधी रात को अचानक हुई इस भयावह मंजर में पुलिस, एसडीआरएफ व प्रशासन के कार्मिको द्वारा जानकीचट्टी में नदी के तटवर्ती क्षेत्र के भवनों को आधी रात में ही खाली करवाया तथा प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया ।
यमुना नदी के किनारे आस-पास के क्षेत्र राना चट्टी, हनुमान चट्टी, स्याना चट्टी, पाली गाड़ में पुलिस संचार माध्यम से रात्रि में ही लोगों को सतर्क कर दिया गया था।
खबर लिखने तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
सुबह के समय यमुना नदी का जलस्तर सामान्य था । परन्तु जानकीचट्टी में होटल शुभम पैलेस के सामने कटाव होने से रोड पर दरारें आ गयी है, जिससे वहा पर सामान्य जनमानस की सुरक्षा के लिये दोनों तरफ से यातायात रोक दिया गया है ।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा नुकसान का जायजा लिया जा रहा है तथा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है ।

Spread the love
error: Content is protected !!