टिहरी/उत्तरकाशी : आज सुबह मिली सूचना अनुसार हिमालयन व्यू ट्रेकिंग एजेंसी, मनेरी के द्वारा मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रेक पर एक 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल जिसमें कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाइड शामिल थे को 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रेकिंग अभियान पर भेजा गया था । इस ट्रेकिंग दल ने 7 जून तक वापस लौटना था ।
लेकिन मंगलवार को जब ये अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने वाले थे तो अचानक मौसम खराब हो गया और ये दल रास्ता भटक गया ।
सम्बन्धित ट्रेकिंग एजेंसी ने खोजबीन करने पर इस दल के चार सदस्यों की मृत्यु और ट्रेक में 13 सदस्यों के फंसे होने की घटना पता चली ।
घटना की जानकारी पर आज दिनांक 05 जून 2024 को सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार SDRF की 2 हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को रेस्क्यू हेतु रवाना किया गया।
एक टीम को हैली से और एक टीम उत्तरकाशी से पैदल हुई रवाना हुई अभी तक 10 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर दिया गया है जिसमे 6 ट्रैकरों को भटवाड़ी व 4 ट्रैकरों को देहरादून पहुँचाया गया है ।
समाचार लिखने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून में मौजूद हैं।

Spread the love
error: Content is protected !!