उत्तरकाशी : 31मई 2024 उत्तरकाशी जनपद में कई स्थानों पर हल्की फुल्की दुर्घटना हुई ।
सुबह 10बजे के करीब यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा के पास एक यात्रा वाहन UK08PA 1482 (बस) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी जिसमे कर्नाटक के करीब 40 तीर्थयात्री सवार थे । यह वाहन यमुनोत्री से गंगोत्री की ओर आ रहा था ।
मौके पर पुलिस, NHIDCL की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी तीर्थयत्रियों को बस से बाहर निकाला गया । जिसमे सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है, जिन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मखाल भेजा गया है ।

Spread the love
error: Content is protected !!