रुद्रप्रयाग : सन 2021 से बन रहा उत्तराखंड का पहला सिग्नेचर पुल ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा में 110 मीटर पर इस पुल का फ्रेम तैयार किया जा रहा है ।
पुल का निर्माण कार्य आरसीसी कम्पनी कर रही है। यह पुल 66 करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनाया जा रहा है। इसमें रोजाना 40 से ज्यादा मजदूर काम करते हैं।
करीब दो साल पहले 2जुलाई 2022 को सटरिंग के दौरान ही ये पुल एक बाद ढह चुका है जिसमे दो मजदूरों की मृत्यु हो चुकी थी और कई घायल हुए ।
वहीं 18 जुलाई 2024 गुरुवार को फिर से शाम 5 बजे पुल का रुद्रप्रयाग की तरफ वाला टॉवर ढह गया, जिससे फ्रेम भी ध्वस्त हो गया। माना जा रहा है कि अधिक वजन होने के कारण टॉवर गिर गया और फ्रेम भी ध्वस्त हो गया। लोगों ने पुल का निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुर्व में भी स्थानीय लोग पुल वाली जगह को ले कर आपत्ति कर चुके है उनका कहना है कि पुल धसाव वाली जमीन पर बना है । पुल के टूटने से बिहार के बाद उत्तराखंड में भी चल रही कमीशनखोरी और ठेकेदारी प्रथा पर सवाल उठा है ।