मणिपुर :
मूलरूप से सोमेश्वर के चनौदा बूंगा गांव निवासी कमल सिंह भाकुनी (24) पुत्र चंदन सिंह भाकुनी 16 कुमाऊं रेजीमेंट में मणिपुर में तैनात थे। बीते मंगलवार को उंनको ड्यूटी के दौरान गोली लग गई, हालांकि गोली कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन गोली लगने से कमल वीरगति को प्राप्त हो गये ।
मणिपुर में तैनात 16 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक कमल सिंह भाकुनी मात्र 24 वर्ष के थे ,वह चार साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. शहीद के पिता चंदन सिंह भाकुनी गांव में ही खेती बाड़ी काकाम करते हैं ।खबर सुन परिवार के साथ साथ क्षेत्रवासियों में भी दुखः है ।

Spread the love
error: Content is protected !!