उत्तराखंड -26 दिसम्बर 2024 को जारी मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार आने वाले दिनों में उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ेगी ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने और मैदानी इलाकों में हल्के कोहरे की संभावना है , वहीं देहरादून में पाले और कोहरे के कारण यातायात में दिक्कतें होने की बात भी कही गयी ।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि “शुक्रवार से मौसम करवट बदल सकता है, जिससे ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है ,जिसके कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ जायेगी ।
बदलते मौसम में सावधानी की आवश्यकता भी है पाला गिरने से बर्फ वाले स्थानों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती हौ वहीँ पालाग्रस्त सड़कों पर वाहनों के रपटने का खतरा पैदा हो जाता है ।
राज्य में 27 दिसंबर से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। उसके बाद 28 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश रहेगी और ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की संभावना है।
आईएमडी ने 29 दिसंबर को भी राज्य भर में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।
थर्टी फर्स्ट और नए साल में पहाड़ पहुंचने वाले सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं ,वहीं उत्तराखंड में रिकॉर्डतोड़ सेनानियों के पहुँचने की संभावना से टूरिज्म से जुड़े लोगो मे खाशा उत्साह है ।