उत्तराखंड : आज अचानक से दोपहर बाद उत्तराखंड के कई जनपदों में बारिश,आंधी,ओलावृष्टि होने के समाचार है ।
जहाँ सबसे अधिक नुकसान सीमांत जनपद चमोली में बताया जा रहा ,यहाँ थराली क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बरसाती सिपाई गधेरे में उफान आगया ,जिसकी चपेट में आने से एक ऑटो कार और एक स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीँ कही जगह सड़क टूटने के समाचार भी है ।

वहीं राजधानी देहरादून में कहीं तेज बारिश तो कही हल्की बूंदाबांदी के साथ धूलभरी आंधी चली ।
जनपद टिहरी और उत्तरकाशी के अनेक इलाकों में भी ओलावृष्टि हुई ,जिससे फसल व फलदार वृक्षों को नुकसान हुआ है ।
पुलम खुबानी के फल झड़ चुके है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी थराली, चमोली में अतिवृष्टि के कारण कुछ वाहनों के मलबे में दबे होने पर जिलाधिकारी को फोन कर त्वरित प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ करने एवं निकटवर्ती अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं।