उत्तराखंड : उत्तराखंड में आज कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं मैदानी इलाकों जैसे देहरादून और हल्द्वानी में सुबह और शाम के समय पारा तेजी से गिर सकता है, जिससे शीतलहर चलने की आशंका है।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तापमान पहले ही काफी नीचे पहुंच चुका है और कई जगहों पर पारा माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी।

मैदानी क्षेत्रों में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी और पाले के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है। साथ ही धुंध और प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता खराब रहने की भी संभावना है, जिससे सुबह का समय खासतौर पर प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार बद्रीनाथ में न्यूनतम तापमान लगभग 0 डिग्री, जबकि केदारनाथ में -12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। 3200 फीट से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी के पूरे आसार हैं।यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को गर्म कपड़े, दस्ताने, टोपी और थर्मल साथ रखने की सलाह दी गई है। वाहन चालकों को धुंध और फिसलन के कारण विशेष सावधानी बरतनी होगी।

राज्य में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम बेहद ठंडा रहने की उम्मीद है और तापमान में गिरावट जारी रह सकती है।

Spread the love
error: Content is protected !!