देहरादून :मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 6 सितंबर को राज्य के बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और नैनीताल, चमोली एवं देहरादून में येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष अन्य जनपदों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
पिछले दिनों हुई भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए जनता से अपील है कि सुरक्षित स्थानों पर रहे ।अनावश्यक यात्रा से बचें ।
