देहरादून सेलाकुई :आज 24अप्रैल को 24 को उस समय लोगो मे दहशत भर गयी जब ICFAI यूनिवर्सिटी के पास स्थित समित भोजनालय में आग लग गई , दुकान में भरे हुए गैस सिलेण्डर भी रखें थे जिससे कि लोग बहुत डर गये। सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई पुलिस बल के साथ पहुँचे और दमकल वाहनों को जल्द बुलाया ।
आग इतनी भयानक थी कि समित भोजनालय में लगी आग के कारण आस पास खडे वाहन भी अग्नि की भेंट चढ़ गए ।
बचाव टीम द्वारा दुकान के अन्दर फंसे 3 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सुभारती अस्पताल भिजवाया ।
तथा दुकान में रखें गैस सिलेण्डरों को बाहर निकाल आग बुझाई गयी ।
आग से दुकान में रखा सामान तथा दुकान के पास रखी 4 मोटर साइकिल जल गयी ।
आग से कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन किया जा रहा है।
आग लगने का कारण गैस सिलेण्डर बदलते समय गैस पाइप के फट जाना बताया जा रहा है ,बाकी घटना की जांच हो रही है ।
इस अग्नि कांड में जिंनको जीवन दान मिला वो
1: मनीष शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी -राजा रोड सेलाकुई।
2: यशपाल गुलेरिया पुत्र नरेश गुलेरिया निवासी- तलवार टावर झाझरा प्रेमनगर।
3: अभिषेक मिराडी छात्र ICFAI यूनिवर्सिटी
भीषण अग्नि में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले देहरादून पुलिस के उ0नि0 सैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई, उ0नि0 अनित कुमार ,कां0 मुकेश पुरी , कां0 मुकेश भट्ट, कां0 सुधीर, कां0 उपेन्द्र भण्डारी , चालक संदीप रावत संलित है