Oplus_16777216

हरिद्वार: उत्तराखंड शासन के निर्देश पर हरिद्वार जिले में प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कई पीसीएस अधिकारियों की तैनाती और जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। यह सभी परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

जारी आदेशों के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात अनिल कुमार शुक्ला (पीसीएस) को अपर उप जिलाधिकारी, रुड़की के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर एवं उप मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार के पद पर कार्यरत आकाश जोशी (पीसीएस) को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, हरिद्वार के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी आपदा एवं प्रभारी अधिकारी भूलेख की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार एवं अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह प्रशासनिक फेरबदल जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, प्रभावी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है। अधिकारियों को नए दायित्वों का तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the love
error: Content is protected !!