उत्तराखंड :भारी बारिश के कारण उत्तराखंड राज्य के हालात अस्तव्यस्त  हो चुके हैं  ,पहाड़ों से लेकर मैदान क्षेत्र में तक भारी वर्षा के साथ बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही है ।

-शाम के समय जागेश्वर मंदिर परिसर के आसपास भारी नुकसान को देखने को मिला ।   जहां की बादल फटने की घटना बताई जा रही है

-वहीं कुछ देर पहले मिले  समाचार के अनुसार केदारनाथ सोनप्रयाग मार्ग पर भी बदल फटा है।  जिसमें शासन प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कोशिश कर रहा है ।

-वही देहरादून , नैनीताल जिले में भी शाम से रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है जिस जगह-जगह पानी भर गया है और जीवन अस्त व्यस्त है ।

कच्चे मकान में रहने वाले लोग डर के साए में रात व्यतीत कर रहे हैं।

– हरिद्वार में कुछ समय पहले कई वाहनों को बहाने वाली सुखी नदी  आज  पुनः विकराल को स्वरूप  में आगयी । जिसमें कावड़ यात्रा में आए हुए कई वाहन पार्क थे और वो  सुखी नदी की विकराल स्वरूप  में बह गये ।

– राज्य के अधिकांश जिलों देहरादून  ,टिहरी ,नैनीताल  साथ-साथ अन्य पहाड़ी जिलों में स्कूल आंगनबाड़ी केदो को बंद रखने की घोषणा की गई है ।

ऐसे में शासन प्रशासन आम जनता से अनुरोध कर रहा है की नदी किनारे बसे लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और अनावश्यक यात्रा करने से बचे ।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!