दिनांक 8 जनवरी 2025 को उत्तराखंड के बहुचर्चित लोक गायक जगदीश के निधन की खबर आयी, जगदीश 80 के दशक के गायक थे ,उन्होंने लम्बी बीमारी के बाद कल शाम दिल्ली के R M L हॉस्पिटल मे आख़री सांस ली ।
एक समय मे उत्तराखंड संगीत जगत को एक नया आयाम और दिशा देने वाले जगदीश बकरोला को उत्तराखंड के किशोर कुमार भी कहा जाता था ।
उन्होंने
नाच मेरी बीरा”,
“मेरि भौऊ शुशीला हे भौजी,”
बोल बेटी लक्ष्मी क्या बात ह्वाई”,
“मि छौ मिलट्री कु छोरा,
“स्वामी जी तुम जैल्या बजार”
,”जुखाम लग्यूं चा ,जैसे सैकडों हिट गीत दिये
उनके साथ लोक जीवन के एक युग का अंत हों गया हैं