भुवनेश्वर : दिनांक 7 जनवरी 2025 उत्तराखंड राज्य के लिए गौरवांवित करने वाला दिन है ।
भुवनेश्वर (ओडिशा) में 1997 बैच के उत्तराखण्ड कैडर के आई.पी.एस. अधिकारी एवं वर्तमान में IG ITBP संजय गुंज्याल को आईटीबीपी की RAISING DAY PARADE- 2025 के अवसर पर उनकी असाधारण एवं विशेष सेवा के लिए गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, नित्यानंद राय ने “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया।

बताते चले कि संजय गुंज्याल को उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों और रेंज में सेवा के उपरान्त हरिद्वार पूर्ण कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु ताम्र पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।
गुंज्याल को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक, प्रधानमंत्री जीवन-रक्षा पदक, संयुक्त राष्ट्र और राज्य अतिविशिष्ट-सेवा जैसे विभिन्न पदक और इस वर्ष IG ITBP के रूप में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए “DG ITBP इन्सिग्निया गोल्ड डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!