चमोली गढ़वाल :- शासन ने जनपद चमोली में अलकनंदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 0.50 मी० ऊपर बहने के कारण सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश। बद्रीनाथ में 4 दिन पूर्व ही बढ़ गया था अलकनंदा का जल स्तर । सभी घाट और नदी के आसपास के क्षेत्र खाली करवा दिये गये है ।
श्रीनगर;- उत्तराखंड में एक बात मानी जाती है कि जब अलकनंदा अत्यधिक क्रोध में हो और बरसात का चरम हो तो अलकनंदा माँ धारी देवी जी के चरणों को छू कर सामान्य हो जाती है । और ये ही दृश्य श्रीनगर में देखने को मिला जहाँ माँ अलकनंदा धारी माँ के चरणों मे शान्त सी दिखी ।
रुद्रप्रयाग :-कल दिन में हुई भारी बारिश में अलकनंदा नदी का एक घंटे के भीतर 2 मीटर जल स्तर बढ़ा ,निचले हिस्सों के घरों तक पानी पहुंच गया ।
बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण ही हालात बेकाबु हुए है ।
पौड़ी गढ़वाल :- भारी वर्षा की दृष्टिगत पौड़ी पुलिस द्वारा थाना श्रीनगर एवं थाना लक्ष्मणझूला में लोगों को नदी की तरफ या घाटों की तरफ न जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।
साथ ही नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु भी अनाउंसमेंट कर दिया गया ।