दिल्ली/देहरादून : समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक को उत्तराखंड विधानसभा में मंजूरी मिलने के बाद आज राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई है।
अब यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक पर नियमावली बनाने के बाद उत्तराखंड में लागू किया जायेगा । इस प्रकार से UCC लागू करने वाला पहला प्रदेश उत्तराखंड बनेगा ।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने अपने शोषलमीडिया हेंडल से जानकारी देते हुए कहा कि ” निश्चित तौर पर प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून लागू होने से सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलने के साथ ही महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर भी लगाम लगेगी। प्रदेश में सामाजिक समानता की सार्थकता को सिद्ध करते हुए समरसता को बढ़ावा देने मे #UniformCivilCode अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ”