जिला ऊधमसिंह नगर: जिले में पिछले 12अक्टूबर 2024 को आबादी क्षेत्र दिनेशपुर (थाना जाफरपुर )में दशहरे को रात में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक वांछित पर पांच रुपये का ईनाम रखा गया था ।
वह व्यक्ति गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार स्थान, बदलता रहा ।
नववर्ष के दिन 05 रुपये के शातिर बदमाश को 05 पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर 05 बजे हवालात में दाखिल किया ।

ऊधमसिंह नगर एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने 05 पुलिस कर्मियों को 05 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया ।

अजबगजब बात ये है कि गिरफ्तार शातिर अपराधी के परिवार में भी कुल 05 सदस्य है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!