उत्तराखण्ड :उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को ले कर जबरदस्त उत्साह रहता है जिसकी तैयारी शाशन प्रशाशन तेजी से कर रहा है ।
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की कोशिश होती है कि यात्रा के शुरू के दिनों में अपने आराध्यों के दर्शन किये जायें । ऐशे में लंब्बी लाइनों में लगे भक्तजनों में तब निराशा फेल जाती है जब कोई vip आकर जनता से पहले सारी व्यवस्था को रौंदता दर्शन कर आता हूं ।
ऐशे में 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शुरुवाती 15 दिनों के दौरान VIP दर्शन नहीं होगा, इसी क्रम में मुख्य सचिव की ओर से समस्त प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भी पत्र भेजा गया है।
वहीं इस आदेश पर लोंगो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा है कि सिर्फ 15 दिन क्यों हमेशा जे लिए vip दर्शन का सिस्टम खत्म होना चाहिए ।