उत्तराखंड श्रीनगर
श्रीनगर की यूथ आइकॉन के रुप मैं उभरे एथलेटिक्स कोच विकास शाह ।
अब खेल विभाग के सबसे युवा कोच कराएंगे उत्तराखंड si की फिजिकल की तैयारी !

थोड़ी जानकारी विकास शाह के विषय मे
खेल विभाग पौड़ी के एथलेटिक्स कोच विकास शाह वर्तमान में श्रीकोट स्टेडियम में तैनात हैं वो अभी तक कई युवा / युवतियों को उत्तराखंड पुलिस, फॉरेस्ट गार्ड, महिला होमगार्ड, अग्निवीर, बंदी रक्षक आदि की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये तैयार करवा चूके है । इनके कई शिष्य अपनी सेवा प्रदेश के लिये दे रहे है ।

हाल ही में हुई उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में इन से प्रशिक्षण लिये 22 बच्चो का चयन हुआ जिसमें चंद्र मोहन “जसपुर” अंकित “पौड़ी” में तैनात है प्रीति रावत, अलका नेगी सहित 22 पुलिस कांस्टेबल अपनी सेवाएं दे रहे हैं,

वही यूकेएसएसएससी द्वारा फॉरेस्ट गार्ड का अंतिम रिजल्ट के आने के बाद चयनित प्रवीण कुमार, गौरव पोखरियाल, अरविंद कोहली, वीरान बिष्ट, मेघा, लक्ष्मी बिष्ट सहित 12 बच्चो को मुख्य शारीरिक फिजिकल में 25 किलोमीटर दौड़ की भी विकास ने ट्रेनिंग दी ।

महिला होमगार्ड में 25 बालिकाओं ने इनसे ट्रेनिग ले सफलता प्राप्त की, अंतिम चयनित में 17 बालिकाओं का चयन हुआ जिसमे नीलम “रुद्रप्रयाग” में एकता, वंदना, रीना, सोनाली सहित 17 युवतियां सेवा दे रही है ।

इनके कई शिष्य अग्निवीर के फिजिकल को क्वालीफाई कर चुके हैं

बंदी रक्षक फिजिकल में अमन, अर्चना बुटोला, शिवानी अन्य 15 बच्चो ने लोहा मनाया है अभी अंतिम चयन होना बाकी है

इनके द्वारा उत्तराखण्ड आबकारी फिजिकल के लिए बच्चों को ट्रेंनिग दी जा रही है जो फिजिकल में बेहतरीन प्रदर्शन करके लौट रहे हैं
विकास द्वारा बिना किसी सरकारी सहायता से कई युवाओं का भविष्य बनाया गया , सभी कार्य ये अकेले संभालते है । ना कोई संसाधन ना ही कोई अभियान ।आज जहाँ युवा नशे की ओर बढ़ रहा है वही इन जैसे युवा युवाओं का जीवन सुधार रहे हैं। इनकी दृढ़ इच्छा शक्ति ही है कि श्रीनगर के इस युवा को अपनो के ही शहर में हमेशा अनदेखा किया है पर ये अपने मिशन में लगे है । ऐशे युवाओं की उपेक्षा अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है ।।

Spread the love
error: Content is protected !!