रामनगर (उत्तराखंड):
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। आज मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत साढ़े 11 बजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर से रिजल्ट घोषित करेंगे।
इस साल पहली बार एक माह पहले अप्रैल में रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। अभी तक उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों
को रिजल्ट के लिये मई माह के अंतिम सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता था ।
साढे 11 बजे के बाद 10वीं/ 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की Actually वेबसाइट uaresults.nic.in के
साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते है ।
बोर्ड का नाम: बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरु होकर 16 मार्च तक चली थी ,इस बार 2,10,354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमे से हाईस्कूल के 1,15,606 व इंटर के 94,748 परीक्षार्थी थे।