देहरादून (बसंत विहार) : 21 फरवरी 2025 को अक्षय कपिल पुत्र स्वर्गीय चंद्र किरण कपिल निवासी मकान नंबर 1453 इंदिरानगर वसंत विहार, अपने किसी परिचित की शादी में रुड़की गये थे , जब 24 फरवरी को वह वापस आए तो देखा की चोरो ने उनके घर की खिड़की की ग्रिल व जाली तोड़कर घर के अंदर से सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर लिए गए थे।
जिस पर उन्होंने बसंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी ।

मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास लगे 35 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया,
साथ ही वर्तमान में चोरी, नकबजनी की घटनाओ में जेल से जमानत पर रिहा हुए अभियुक्तों से भी पूछताछ की ।

25 फरवरी 2025 को पुलिस के मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को चाय बागान खंडहर से थोड़ा आगे प्राइमरी स्कूल के पास से हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम

1- सूरज साहनी पुत्र सिताई मुखिया निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना वसंत विहार, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
2- अंकित पुत्र स्वर्गीय अमरपाल निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
बताया ।
दोनो के पास से 02 हैंडबैगो में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद हुई ।
पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वो सब सामान आभूषणों को वसंत विहार क्षेत्र में एक बंद घर से चोरी का है
अंकित द्वारा बताया गया कि वह वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है , दिनांक 21 फरवरी 25 को इंदिरानगर सीबीआई ऑफिस के पीछे पार्क के पास सफाई करने के दौरान उसने वादी को अपने परिजनों के साथ बैग लेकर कहीं बाहर जाते देखा ।

उसने यह बात अपने साथी सूरज साहनी बतायी व चोरी की योजना बनायी , रात को उस बंद घर की खिड़की की ग्रिल और जाली तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सूरज साहनी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।

साथ ही चोरी की शिकायत में बताई गयी राशि से कई गुना अधिक ज्वेलरी व कीमती सामान की बरामदगी की गई है

सूरज साहनी का आपराधिक इतिहास

(1) मु०अ०सँ० – 140/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना डालनवाला
(2) मु०अ०सँ० – 53/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना क्लेमनटाउन
(3) मु०अ०सँ० – 92/ 24 धारा 148/ 150/ 323/ 504/ 506 आईपीसी, थाना बसंत विहार
(4) मु०अ०सँ० – 38/ 25 धारा 305(A)/331(4)/317(2) Bns, थाना बसंत विहार

Spread the love
error: Content is protected !!