देहरादून :ऊर्जा कामगार संगठन के महामंत्री दीपक बेनीवाल
व उत्तराखण्ड पावर इंजीनियर एसोसिएशन के प्रतिनिधि
लंबे समय से लंबित इंसेंटिव को मंजूरी मिलने की खुशी में धन्यवाद देने प्रबन्ध निदेशक श्री पी०सी० ध्यानी के पास पहुँचे ।
संगठन प्रतिनिधियो द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022-23 में पिटकुल को 26.99 करोड ,
वर्ष 2023-24 में पिटकुल को 141.67 करोड का लाभ हुआ ।
पिटकुल द्वारा निरन्तर लाभ अर्जित करते हुये शासन को विगत वर्ष (2022-23) में रू० 5 करोड़ का लाभांश दिया गया था ।
तथा वर्ष 2023-24 हेतु पिटकुल द्वारा उत्तराखण्ड शासन को रू0 11 करोड का लाभांश दिया जाने का निर्णय लिया गया है।
कारपोरेशन को वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 में हुए उपरोक्त वित्तीय लाभ के दृष्टिगत पिटकुल के निदेशक मण्डल द्वारा पिटकुल के कार्मिकों द्वारा दोनों वित्तीय वर्षों में किये गये उत्कृष्ट एवं निरन्तर सराहनीय कार्यों तथा कार्मिकों के आगामी वर्षों में निर्धारित लक्ष्यों का प्राप्त करने की प्रेरणा स्वरूप नियमित कार्मिकों तथा पूर्णकालिक निदेशकों को उनके द्वारा वित्तीय वर्ष में किये गये प्रदर्शन (केपीआई के आधार पर) वर्ष 2022-23 हेतु रू0 4928.00 से लेकर रू0 9855.00 तक तथा वर्ष 2023-24 हेतु 26,634.00 से लेकर रू0 53,269.00 की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।

जिसका लाभ वर्ष 2022-23 में 892 तथा वर्ष 2023-24 में 879 नियमित कार्मिकों को प्राप्त होगा ।
इसके साथ ही आउटसोर्स के माध्यम से नियोजित (उपनल / पीआरडी / एसएचजी) कार्मिकों को वर्ष 2022-23 हेतु रू0 4000.00 (रू० चार हजार), एवं वर्ष 2023-24 हेतु रू0 10,000.00 (रू० दस हजार) की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया, जिसका लाभ वर्ष 2022-23 में 536 आउटसोर्स कार्मिकों तथा वर्ष 2023-24 में 541 आउटसोर्स कार्मिकों को उक्त लाभ होगा।

पिटकुल में पूर्व के वर्षों में कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित समयसीमा में एजीएम सम्पन्न नहीं हो पाती थी परन्तु श्री पी०सी० ध्यानी द्वारा प्रबन्ध निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त वित्त विभाग एवं कम्पनी सचिव के सहयोग से विगत वर्ष तथा वर्ष 2023-24 हेतु एजीएम 30 सितम्बर से पूर्व सम्पन्न करायी गयी।
संगठन ने बताया कि प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति से कार्मिक संगठनों तथा विभाग के सभी कार्मिकों में उत्साह एवं हर्ष की लहर है तथा सभी कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा पिटकुल, राधा रतूडी एवं उर्जा सचिव डॉ० आर० मीनाक्षी सुन्दरम एवं प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ध्यानी का आभार व्यक्त किया ।

Oplus_131072
Oplus_131072
Spread the love
error: Content is protected !!