Oplus_131072

हरिद्वार : सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवती की माँ ने हरिद्वार पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई ।

उनके अनुसार उनकी बेटी ने कुछ दिन पहले कीटनाशक खा कर जान देने का प्रयास किया, प रंतु वह बच गई।
जब परिजनों के बार पूछने पर जब बालिका ने आपबीती बताई तो सबके रोंगटे खड़े हो गए ।

युवती अनुसार 5 फरवरी 2022 को छत पर पतंग उड़ाने के दौरान उसकी मुलाकात गौतम से हुई ।
उसके बाद ट्यूशन आने जाने के दौरान बात हुई ।
एक दिन कुछ किताबें देने के बहाने युवक ने ज्योति को पास की एक बिल्डिंग में बुलाया और वहां पर 16 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म किया ।

इस दौरान मुख्य आरोपी ने बालिका का वीडियो भी बना दिया, उसके बाद वीडियो वायरल करने व किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी ।
उसके बाद गौतम ने अपने दोस्त व भाई विनीत वर्मा, वैभव पंत और प्रियांशु से भी उसके साथ दुष्कर्म करवाया ।

लगभग ढाई सालों तक अपराधी डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे , वो उसको होटल के एक कमरे व पास की बिल्डिंग में बुलाते थे ।

4 नवंबर 2024 को को प्रियांशु ने किशोरी को हत्या और तेजाब डालने की धमकी दी ।
उसके बाद जबकि 18 अक्टूबर 2024 को गौतम उर्फ इलु ने युवती को एक होटल में ले जा कर दुष्कर्म किया।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी गौतम उर्फ इलु, प्रियांशु निवासीगण पालिका बाजार, विनित वर्मा निवासी गंगा टाकिज, वैभव पंत निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

इन अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
संजू छल्ले वाले की भी तलाश की जा रही है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!