Oplus_0

उत्तर प्रदेश घटना 13 अगस्त 2024 की बतायी जा रही है । सोशलमीडिया पर घटना के संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया है ।
बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र में एक कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) ने दलित बच्ची और बकरी के साथ दुष्कर्म किया ।

कृषि विभाग में एडीओ पद पर गजेंद्र सिंह ब्लॉक के एक गांव में जांच के लिए गया था जहाँ दौरे के दौरान ये एक दलित के घर पहुँचा वहाँ मात्र 6 साल की बच्ची घर पर मौजूद थी ।
बच्ची को देख इस हैवान ने उसके साथ दरिंदगी की इस से भी इस हैवान की हैवानियत खत्म नहीं हुई तो इसने पास में ही बंधी बकरी के साथ रेप किया ।
इंसानी पतन की हद देखिये की गाँव का ही एक शख्स पूरे समय घटना को देखता रहा और मोबाईल में वीडियो बनायी लेकिन बच्ची और जानवर को बचाने का कोई प्रयास इस शख्स ने नहीं किया ।
खेत मे काम करने गये परिजन जब वापस लौटी तो मासूम बच्ची रोती-बिलखती हुई मिली, परिजनों के पूछने पर उसने पूरी जानकारी दी ।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेजा, और मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी एडीओ गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।

Oplus_0

मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और वीडियोग्राफी कर सबूत इकट्ठे किए ,पुलिस मामले को फास्ट्रैक कोर्ट में देने पर भी विचार कर रही है ।
मामले ने तूल तब पकड़ा जब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद वीडियो बनाने वाले शख्स ने वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दी । एक के बाद एक हैवानियत की घटनाओं के सामने आने से देश भर में आक्रोश है ।वहीं कुछ लोग राजनीति भी कर रहे है ।

देश पूछ रहा कितनी निर्भया ? कोलकाता में अपने ही हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और जघन्य तरीके से हत्या के बाद देश फिर से सड़कों पर :

उत्तराखंड ( रुद्रपुर ) : नर्स से रेप और लूटपाट के बाद सर व चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला , आरोपी गिरफ्तार :

शर्मनाक : देहरादून के नामीगिरामी रेस्टोरेंट के बाथरूम में कैमरा लगा कर की जा रही थी महिलाओं की रिकॉर्डिंग :

Spread the love
error: Content is protected !!