उत्तराखंड
उधमसिंह नगर :
आखिर कौन है यह वीर जवान जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए 25 लोगों की जान बचाई :
मिलिये उत्तराखंड पुलिस के जवान नरेश जोशी जो कि 30 अगस्त, 2022 की प्रात 5 बजे जनपद ऊधमसिंहनगर के आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया के रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। देखा कि कबाड़ के गोदाम में एक गैस सिलिंडर से विषैली गैस अमोनिया का रिसाव हो रहा था जिससे आस-पास के कई लोगों की आँखों में जलन तथा सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। लोगों को विषैली गैस रिसाव से दम घुटकर मौत होने की संभावना भी बन चुकी थी।

विषैली गैस सिलिंडर को आरक्षी चालक नरेश जोशी ने आपने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुये अपनी जान की परवाह न करते हुये खुद सिलिंडर को ई-रिक्शा में रखा और खुद ही ई रिक्शा चलाकर सिलिंडर को आबादी से दूर ले गया। आरक्षी नरेश जोशी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुये जहरीली गैस सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किये बिना 25 लोगों की जान बचाई।
इसलिए नरेश जोशी को जीवन रक्षा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने इस उपलब्धी के लिए नरेश जोशी को बधाई दी है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!