रायवाला : 6मई 2024 को छिद्दरवाला तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती के शव मिलने की सूचना मिली ,जिससे इलाके में हड़कंप मच गया । युवती के गले पर गहरे घाव के निशान था जिससे कि युवती की हत्या होने की संभावना थी ।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून स्वंय मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारणो के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और जल्द घटना का खुलाशा करने के निर्देश दिये । जिस पर जिले की पुलिस तुरंत जांच में जूट गयी ।
मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री श्री शिवप्रसाद डबराल (वर्तमान तैनाती कोतवाली नगर देहरादून) निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है तथा घटना की जांच में संदिग्ध प्रतीत हो रहे शैलेन्द्र भट्ट की तलाश में पुलिस जुट गयी । लेकिन जानकारी मिली कि संदिग्ध अभियुक्त द्वारा भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड कर दिया गया ।
घटना की जांच जारी है ।।

Spread the love
error: Content is protected !!