24 अप्रैल की रात पल्टन बाजार के ‘ओमजी गारमेंटस’ की दुकान पर आग लग गयी । जिसमे लाखों जा नुकसान हो गया । घटनास्थल को देख कर मालिक को अंदेशा हुआ कि घटना जानबूझकर कर की गयी । जिस पर दुकान मालिक राजवंशी पुत्र स्व0 ओमप्रकाश राजवंशी, निवासी 49 के पल्टन बाजार कोतवाली देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी दुकान में पेट्रोल छिडककर आग लगाने के सम्बंध में रिपोर्ट लिखवाई ।
दी गई तर मु0अ0सं0 208/24, धारा 436 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता ले पुलिस द्वारा तुरंत अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखी गयी तो नजर में अभियुक्त आया ।अभियुक्त – अरूण कालरा पुत्र चानन शाह कालरा, निवासी गोविंद गढ , थाना कैन्ट, देहरादून, उम 58 वर्ष(राजपुर रोड में रेस्ट्रोरेंट है)
अभियुक्त को देहरादून पुलिस ने मुज़्ज़फ़रनगर से गिरफ्तार किया ,अभियुक्त ने बताया कि व्यापारिक लेनदेन में झगड़े के चलते दुकान में आग लगाई थी।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!