दिनाँक 24फरवरी 2024 को एम्स ऋषिकेश में नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के 43वें दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन “NMOCON-2024” के शुभारंभ हुआ ।
“नर सेवा नारायण सेवा” स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा और स्वास्थ्य सेवा ही राष्ट्र सेवा” के सिद्धांत को अपनाकर नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर आधारित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ।
मुख्यमंत्री जी ने अधिवेशन में आए चिकित्सकों एवं छात्रों का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानने वाला यह संगठन निरंतर “नर सेवा नारायण सेवा” के भाव से देश में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा में अंत्योदय की सोच के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभार्थियों तक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के परस्पर समन्वय से कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश में सभी को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में अटल आयुष्मान योजना प्रभावी साबित हो रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ. धन सिंह रावत, निदेशक एम्स प्रो. मीनू सिंह, आरएसएस सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!