रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश से सटे डिबडिबा गांव का रहने वाला एक टेंपो चालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मारपीट की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर युवक घर से चला गया। उसके टेंपो में एक नोट मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
डिबडिबा सोढ़ी कॉलोनी, बिलासपुर (रामपुर) निवासी रमेश चंद मिश्रा ने रंपुरा चौकी पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पुनीत कुमार मिश्रा दिनेशपुर–रुद्रपुर मार्ग पर टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। आरोप है कि 14 दिसंबर को संजयनगर खेड़ा निवासी एक टेंपो चालक ने अपने साथियों के साथ रंजिश के चलते पुनीत के साथ मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागा और इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
परिजनों के अनुसार, इस घटना के बाद पुनीत काफी परेशान रहने लगा। 15 दिसंबर की शाम वह घर से दवा लेने की बात कहकर निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। घर के बाहर खड़े उसके टेंपो में एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि मारपीट करने वालों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए वह आत्महत्या करने जा रहा है।
इस घटना के बाद परिजन चौकी पहुंचे और बेटे को जल्द से जल्द तलाशने की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है और लापता युवक की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
