हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी की सबसे बड़ी बस्ती माने जाने वाले वनभलपुरा जहां माना जाता है कि सैकड़ो अवैध निर्माण और अतिक्रमण है , पिछले कई वर्षों से सरकार द्वारा यहाँ अवैध अतिक्रमण हटाने का प्रयास भी हो रहा है क्योंकि यहाँ पर कई बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने की सूचना है ।
इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्वयं थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी मौजूद रहते है ।
आज जब वह बनभलपुरा के एक मकान पर पहुंचे तो वहां पर 32 लोग रह रहे थे, जिस पर वह खुद हैरान थे जांच करने पर पता चला कि 32 लोगों में से 16 लोगों का पुलिस के पास सत्यापन किया गया है। बाकी बिना ही सत्यापन के रह रहे थे अब यह लोग कौन है कहां से हैं यह जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी , परंतु यह एक आश्चर्य चकित करने वाली बात है किस प्रकार यहाँ पर एक ही मकान में इतने लोग अवैध तरीके से रहते है तो और ना जाने कितने ऐशे घर होंगे ।