श्रीनगर गढ़वाल : कल26 मई 2025 को श्रीनगर गढ़वाल में एक कार दुर्घटना में चारों की मौत हो गयी ।
बताया जा रहा है कि श्रीनगर गढ़वाल से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बढ़ियरगढ़ क्षेत्र में एक वेगनार गाड़ी UK09B2083 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, कार सड़क से काफी नीचे खेतों में गिरी मिली ।
जिसमें चारों लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
मरने वालों में देवप्रयाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्तम असवाल के पिताजी धर्म सिंह असवाल भी है
मृतकों के नाम
ड्राइवर 1 दर्शन सिंह असवाल
2 धर्म सिंह असवाल
3 करण सिंह पंवार
4 राजेंद्र सिंह पवार
