देहरादून : आज दिनांक 29 मई 2025 को कोलूखेत से लगभग 02 किमी आगे गलोगी नामक स्थान पर एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई ।
घटना रात्रि 2 बजे के लगभग है ,वाहन में कुल 03 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 01 व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया, जबकि अन्य 02 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
अंधेरे में लगभग 300 मीटर गहरी खाई से शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया।
घायल का विवरण:-
1. मेजर अंशुमन त्रिखा
मृतकों का विवरण:-
1. सौरभ त्रिखा पुत्र श्री सुभाष
2. कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा
उपरोक्त सभी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के निवासी है।
घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल भर्ती करवाया गया, जानकारी करने पर उसने बताया कि वो, 02 अन्य व्यक्तियों के साथ देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आए थे तथा देहरादून वापस लौटने के दौरान झड़ी पानी के पास ग्लोगी में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना की सूचना पर मौके पर मृतकों के परिजन भी पहुँचे। मृतक व्यक्तियों के शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है।