- उत्तराखंड में प्रतिदिन महिला अपराधों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से तो पिछले कुछ दिनों से लगातार रेप की घटना सामने आ रही है इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना सोमवार 2सितंबर 2024 की है ।
घटना ऐशी की शायद ही कोई इंसान भरोसा करें ।
घटना उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज थाने की है ।
जहाँ लौका गांव की 4 साल की बच्ची पास के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ने जाती है ।
सोमवार को भी बच्ची हंसी खुशी 8 बजे स्कूल गयी लेकिन 2-3 घंटे बाद रोते हुए घर आयी ।
बच्ची ने माँ को बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द है और स्कूल के तीन लड़को ने उसके प्राइवेट अंग के साथ छेड़खानी की ।
बड़ी मुश्किलों से माँ ने होश संभाले और बच्ची को ले कर थाने गयी जहाँ प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद उसको नजदीकी प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया ।
जहां जांच में रेप के प्रयास की पुष्टि हुई ( जिसके उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आयी है जो कि रेप की धाराओं के अंतर्गत का अपराध ही माना जाता है )और सबसे मानवता को शर्मसार करने वाली यह सबसे बड़ी बात है कि आरोपी और कोई नहीं स्कूल में पढ़ने वाले ही पहली ,दूसरी,पांचवी 9 11 और 14 वर्ष ( ऊधमसिंह नगर एसएसपी ने एक बयान में इनकी उम्र 6,8 व 10 साल बतायी है )
बताया जा रहा है की घटना प्रकाश में आने के बाद दो बाल अपराधियो को तो मौके पर ही संरक्षण ( गिरफ्तार )कर लिया गया था ।
एक आरोपी भाग गया था जिसको बाद में पकड़ लिया गया।
तीसरा आरोपी विशेष समुदाय का बताया जा रहा है ।
मौके पर कोई सांप्रदायिक तनाव पैदा ना हो इसलिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स से तैनात की गयी है ।
लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर समाज में यह संस्कार कहां से उत्पन्न हो रहे हैं कि इतने छोटे-छोटे उम्र के लड़के इन अपराधों में जा रहे है इस ओर ध्यान देना जरूरी है ।
एसएसपी उधम सिंह नगर ने बताया कि बालिका की स्थिति ठीक है और वह अपने परिजनों के साथ है।
जल्द ही उसकी काउंसलिंग की जाएगी ।
साथ ही तीनों लड़कों ने भी स्वीकार किया है कि उन्होंने यह सब कृत्य किए हैं उनको बाल संरक्षण गृह रखा जायेगा ।