भले ही देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हो ,लेकिन कुखण्डित विचारों से मुक्ति श्याद ही देश को मिली है । ताजा मामला देहरादून चकराता रोड स्थित प्रसिद्ध आनंदम रेस्टोरेंट के बाथरूम की है ।
जहाँ हिडन केमरा लगा मिला है । मौके पर जमकर हंगामा हुआ और देर रात कैंट कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी अनुसार नोएडा की एक महिला अधिवक्ता परिवार के साथ बीती रात करीब 9.30 बजे खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुँची ,जब बाथरूम गई तो वहां पर सफाई कर्मचारी मौजूद था जो अंदर बाहर कर रहा था। अन्य लड़कियां भी उस समय बाथरूम में मौजूद थी जिससे सफाई कर्मचारी की वहाँ मौजूदगी सबको खटकी ।
इसके बाद एक महिला व युवती बाथरुम गई तो उनकी नजर ऊपर पड़ी तो वो हक्के बक्के रह गये, ऊपर कैमरा लगा था, जिसकी उन्होंने फोटो ले ली। इसके बाद रेस्टोरेंट में हंगामा हो गया।
कुछ ही देर बाद बाथरूम से कैमरा गायब था। होटल मालिक को जब कैमरे की वीडियो दिखाने को कहा तो उन्होंने जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। रेस्टोरेंट में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। आखिरकार मामला कैंट थाने पहुंचा, जहां कैंट कोतवाली पुलिस ने महिला अधिवक्ता की शिकायत पर रेस्टोरेंट मालिक व सफाई कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।