रुद्रप्रयाग मुख्यालय :चोपड़ा डुंग्री मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त,दो की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी और तीन गंभीर घायल बताए जा रहे है वहीं चालक को मामूली चोटें आयी है परंतु वह मानसिक रूप से सदमे में प्रतीत हो रहे है ।
बताया जा रहा है कि डूंगरी का एक परिवार वर्षो से चोपड़ा में मकान बना कर रह रहा है ।
वाहन चालक जीतपाल फौज से रिटायर्ड आने के बाद गोपेश्वर में प्राथमिक विद्यायल में तैनात थे । आज सुबह 5:30 के लगभग जीतपाल पूरे परिवार जिसमे उनके माता पिता,पत्नी, तथा उनकी दो बेटियां शामिल थी को ले कर अपने मूल गाँव डूंगरी जा रहे थे ।
कच्ची सड़क पर पाली बैंड नामक स्थान पर कार सड़क से नीचे गिर गयी चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे ।
सूचना पर 108 , पुलिस बल के साथ राहत बचाव दलों ने ग्रामीणों व नेपाली मजदूरों की सहायता से राहत एवम बचाव कार्य किया ।
एसएचओ रुद्रप्रयाग राजेंद्र गैरोला ने बताया कि मौके पर घायल बुद्धि लाल पुत्र हीरालाल , पूजा पुत्री जीतपाल को 108 , व देवेश्वरी देवी पत्नी जीतपाल को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया ।
जीतपाल जो इसमें स्वयं ड्राइवर था वह घटना के बाद से सदमे में प्रतीत हो रहा था तथा मौके से लापता हो गया ।
कल्पेश्वरी देवी पत्नी बुद्धिलाल और आरती पुत्री जीतपाल के शवों को मौके से बरामद कर आगे की कार्यवाही की जायेगी । सभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है माना जा रहा है कि बरसाती सीजन और कच्ची सड़क दुर्घटना का कारण हो सकता है।