केदारनाथ :आज 21जुलाई 2024 को साढ़े सात बजे के आसपास गौरीकुण्ड से तकरीबन 3 कि0मी0 आगे केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर कुछ यात्रियों के चोटिल अवस्था मे पड़े होने की खबर थी । जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची तक चीरवासा नामक स्थान पर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से राह चल रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए ।
चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कार्य शुरू किया ।जिसमें टीमों को मलबा पत्थर की चपेट में आये 3 लोग अचेत अवस्था में व 3 लोग घायल दशा मिले ।
इन सभी को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया है।जहाँ तीन लोंगो को मृत घोषित किया गया । अन्य लोगों के भी मलबा पत्थर की चपेट में आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है । जिसको देखते हुए यहाँ सर्च अभियान निरन्तर जारी है।
घायल और मृतक यात्रियों के नाम पते मालूम किये जा रहे है ।
उत्तराखंड पुलिस आम जनमानस से निवेदन करती है कि बरसाती मौसम को देखते हुए रात्री के समय यात्रा करने से बचे ,अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और सावधानी सतर्कता बरतें ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!