अल्मोड़ा :इस साल उत्तराखंड प्रदेश में अप्रैल माह से ही अग्नि ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है ।
आज की घटना बिन्सर वन्यजीव विहार की है ,जहाँ वनाग्नि बुझाने में 4 वनकर्मियों की मृत्यु हो गयी ।
घटना में चार अन्य वनकर्मी भी गम्भीर रूप से घायल हो गये । उनको हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती करवाये जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये है । मुख्यमंत्री ने एक बयान दे कर कहा कि यदि घायलों को हल्द्वानी में अच्छा ईलाज नहीं मिले तो एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया जाये ।
घटना में वाहनों को भी हानी हुई है ।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश भी दिए। विशेष सचिव श्री पराग मधुकर धकाते ने बताया कि घटना पर शासन पूरी नजर रखे हुए है।