नकरौंदा देहरादून : कल जहाँ एक ओर सभी लोग भोले की भक्ति में मग्न थे वहीं देहरादून के नकरौंदा क्षेत्र मे एक व्यक्ति मनोहर लाल पुत्र मुसद्दीलाल उम्र 53 वर्ष निवासी देवपुरा नकरौंदा अपने घर पर बनी मेड़ के पास लगे पिलखंन के पेड़ पर टहनी काटने के लिए गया, जिसके ऊपर 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन जा रही थी, पेड़ की टहनी हाई टेंशन तार से टच होने से व्यक्ति मनोहर लाल गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे स्थानीय लोग पेड़ से उतारकर कैलाश हॉस्पिटल ले गये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर हर्रावाला पुलिस मौके पर जाकर पंचायत नामा की कार्रवाई के बाद पंचायतनामा शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भेज आई ,आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Spread the love
error: Content is protected !!