Oplus_131072

रुद्रपुर:
आज सुबह सुबह रुद्रपुर नैनीताल हाईवे पर पीएसी गेट के पास एक कार और ई-रिक्शा की खतरनाक टक्कर हो गयी ।
टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ई रिक्शा सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। ई रिक्शा में एक ही परिवार के बताये जा रहे है ये लोग गर्भवती महिला को जिला अस्पताल दिखाने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), गर्भवती महिला की जेठानी उर्मिला (45), देवरानी विभा (35) और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भुरारानी सुभाष कॉलोनी की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।
कांति देवी (38), ललिता (36) और कार चालक बबलू (27) बरेली निवासी घायल है।
घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
परिवार में उर्मिला के पति का पहले ही देहांत हो चुका है,और उसके पांच बच्चे बताये जा रहे है उर्मिला मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी ।
विभा के पति प्रमोद एलआईसी एजेंट हैं और इनके दो बच्चे हैं। घायल ललिता भी उर्मिला की देवरानी है। मृतक मनोज के चार बच्चे हैं। मृतक मनोज आरएएन स्कूल के पास सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी बताया जा रहा ।
ज्योति बिहार की रहने वाली थी और डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। ज्योति का पति रविन्द्र साहनी कंपनी में काम करता है और उसकी सास भी बरेली स्थित अस्पताल में भर्ती है ।
सभी लोग सामान्य वर्ग से है । अचानक इतने बड़े हादसे से उनपर दुःखों का पहाड़ टूट गया है ।

Spread the love
error: Content is protected !!