भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती से आयोग्य घोषित कर दिया है

पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है, उन्हे अधिक वजन के कारण मुकाबले से पहले आयोग्य घोषित कर दिया गया है।  प्राप्त जानकारी अनुसार उनका वज़न 50 किलोग्राम से मात्र 100 ग्राम ज्यादा था ।

भारतीय ओलंपिक संघ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है,संघ ने कहा भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

इस खबर से भारतवर्ष में लाखों लोगों की उमीदों को तगड़ा झटका लगा है ।

Spread the love
error: Content is protected !!