जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला के पास आज 4 नवम्बर 2024 सुबह सुबह एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है ।
सूचना अनुसार बस (UK 12 PA 0061) पौड़ी गढ़वाल ( नैनीडांडा) से रामनगर जा रहीं थीं। गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की यह बस पौड़ी अल्मोड़ा नैनीताल होते हुए बस ने रामनगर पहुंचना था ।
हादसा इतनां भयानक था कि 15 की लोगो की मृत्यु दुर्घटनास्थल पर ही होनी बतायी जा रही है ।
मौके पर एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके पर पहुँच चुके है ।
Sdrf, फायर, अल्मोड़ा पुलिस एवं सभी राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्यो में जुटी है ।
108के 5 वाहन भी राहत कार्य हेतु लगे है ।
अभी अभी कुछ न्यूज पोर्टलों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है, कुछ घायलों की मौत रामनगर के अस्पताल लेजाते समय हुई है । सूत्रों के अनुसार कुछ घायलों की हालत अभी गंभीर है जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
42 सीटर बस में लगभग 55 यात्री सवार थे ।